arijit singh - sawan aaya hai كلمات الأغنية
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यों हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊं जज़्बात ये मेरे
मैंने ख़ुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है
सब कुछ छोड़ के आना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं
दिल है ख़ुश मेरा की ख्याल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुदको यूं सुन लो दिल की बात को
ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसीं ये लम्हा है
किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात ना जाना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे पहली बार आया है
كلمات أغنية عشوائية
- the bravery - swollen summer كلمات الأغنية
- martha wainwright - factory كلمات الأغنية
- montgomery gentry - if you ever stop loving me كلمات الأغنية
- zoegirl - skin deep كلمات الأغنية
- will smith - tell me why كلمات الأغنية
- brooke valentine - cover girl كلمات الأغنية
- lifehouse - come back down كلمات الأغنية
- faith evans - again كلمات الأغنية
- kaiser chiefs - modern way كلمات الأغنية
- tobymac - the slam كلمات الأغنية