
arijit singh - neki ki raah كلمات أغنية
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में, हाँ
तू क्यूँ बाहर उसे ढूँढता?
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
कभी है वो साहिल पे, कभी है वो मौजों पे
कभी है परिंदा वो उड़ता हुआ
वो तो ख़ुदा है, जीवन है, राह है
उसको ना मज़हब में क़ैद करना
वो वफ़ादार है, हाँ, ख़ुद ही प्यार है
साए में उसके सुकूँ कितना
दुनिया का नूर है, ना तुमसे दूर है
पाकीज़गी में वो है बसता
रूह_ए_ख़ुदा का है आसरा
वही तो है अपना, ये जहाँ उसका है
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में, हाँ
तू क्यूँ बाहर उसे ढूँढता?
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
रब से मोहब्बत कर, उसकी इबादत कर
उसने ही दी है हमें ज़िंदगी
उसके करम से, हर वचन से
राहों पे तेरी गिरेगी रोशनी
सबको तू माफ़ कर, ख़ुद ना इंसाफ़ कर
उस पे तो हक़ बस ख़ुदा का ही है
तू औरों से इस क़दर मिल
जैसे तू चाहे वो तुझसे मिलें
कहे येशुआ, “तू ईमान ला
तो पर्बत भी तेरे हुकुम पे चलेगा”
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में, हाँ
तू क्यूँ बाहर उसे ढूँढता?
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
كلمات أغنية عشوائية
- aga 江海迦 - lovestory2 كلمات أغنية
- donkerbot - christmas in lockdown كلمات أغنية
- 2c - c.v.p كلمات أغنية
- koi - time is running out كلمات أغنية
- wellmess - tell me something new كلمات أغنية
- don malik - 꼬장 (ggo-jang) كلمات أغنية
- de la marte - estrelas كلمات أغنية
- kylo rich - more كلمات أغنية
- inis neziri - pendesë كلمات أغنية
- horrible girl and the hot mess - crucial hangs كلمات أغنية