
arijit singh - le aaunga كلمات أغنية
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा, ओ
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
तेरे सिवा अब ना गुज़ारा मेरा वे
जीने का जुनून, तू सहारा मेरा वे
मर के भी पास रहूँगा तेरे मैं, ਸੋਹਣਿਆ, हाँ, हो
पलकों पे रखता हूँ तुझको सजा
तू ही तो है मेरे जीने की एक वजह
तेरा हूँ मैं, तेरा ही रहूँगा सदा, ਮਾਹੀਆ
तेरे बिना लागे नहीं मेरा दिल, यारा
साँसों पे तेरा ही नाम है, तू शाम है
सुबह का तू तारा
रहे दूर जो तू जा के, सर सामने झुका के
फिर से तुझे मना के ले आऊँगा
शिकवे सभी भुला के, नए रास्ते बना के
दिल में तुझे बसा के ले आऊँगा
आसाँ नहीं है कहना, “तेरे बिना मैं रह पाऊँगा”
सच में मैं मर जाऊँगा, सच में मैं मर जाऊँगा
एक पल की दूरी तुझसे नहीं मैं सह पाऊँगा
तेरे बिना रुक जाऊँगा, तेरे बिना रुक जाऊँगा
एक घर नया बसा के, रख लूँ तुझे छुपा के
दुनिया से तुझे चुरा के ले आऊँगा
चाहे ज़मीं उठा के, चाहे आसमाँ गिरा के
सितारों से तुझे सजा के ले आऊँगा
كلمات أغنية عشوائية
- one sunny day in syberia - северное сияние (northern lights) كلمات أغنية
- chainroxe - yessir! كلمات أغنية
- sör és fű - füstkarikák كلمات أغنية
- united.special.electronic.department (u.s.e.d) - tired to be كلمات أغنية
- günay ibrahimli - sən yadıma düşəndə كلمات أغنية
- ao (jpn) - q.1 (問.1) كلمات أغنية
- jt the 4th - become كلمات أغنية
- sasha keable - hold up كلمات أغنية
- mayot - блок питания (snippet 08.04.2024 2nd)* كلمات أغنية
- ocean$piritblu - 2021 كلمات أغنية