kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh - kyu hua كلمات أغنية

Loading...

ख्वाबों में थे आंसू छुपे
पता ही ना था हमें
राहों में थे कांटे बिछे

पता ही ना था हमें

कुछ भी हमें हासिल नहीं
है रह गई मंज़िल कहीं
हैरान है दिल किस बात की ये है सज़ा
रोने लगी है अब दुआ
खुद से हुआ है बेपता
अै रब मेरे मुझको ज़रा तू ये बता

क्यूँ हुआ क्यूं हुआ वक़्त हमसे खफ़ा?
इश्क से दिल जुदा क्यों हुआ क्यूँ हुआ?
इस गम की वजह किस को पूछे यहां
क्यूँ हुआ क्यूँ हुआ रब ही बेजुबा

हम्म, होठों पे रखी
लम्हा-लम्हा शिकायतें (शिकायतें)

साया भी यह रोए
तन्हा हम को देख कर
जिंदगी खाली हो गई
खोया ऐसे हमसफर

क्यों हुआ क्यों हुआ?
रब ही बेजुबान… ओ.

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...