
arijit singh - kaash lyrics
Loading...
मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं
इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू
तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए…
ना था मुझे पता
ना थी मुझे ख़बर
के इस कदर करीब आएंगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएंगे
खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं
मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए…
كلمات أغنية عشوائية
- juanes - podemos hacernos dano lyrics
- juanes - tu guardian lyrics
- manfred mann - da wha diddy diddy lyrics
- knaan - is anybody out there lyrics
- sentenced - in memoriam lyrics
- sentenced - kaamos lyrics
- judas priest - before the dawn lyrics
- judas priest - bloodsuckers lyrics
- judas priest - call for the priest lyrics
- paulina rubio - i'll be right here lyrics