
arijit singh - fitoor كلمات أغنية
[intro]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं
तू धुँध है खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
[pre_chorus]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं, तू धुँध है खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं, बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[verse]
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
[pre_chorus]
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं. बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[outro]
पा सा रे नि सा, सा रे गा रे
सा रे गा मा रे नि सा रे सा
كلمات أغنية عشوائية
- black spiders - somebody's fault not mine كلمات أغنية
- poetic mind - chop dat - (soulja boy remix) كلمات أغنية
- percance - la llave كلمات أغنية
- love is & youngkiss - зет толкун (z tolkun) كلمات أغنية
- killing joke - on all hallow’s eve كلمات أغنية
- frei.wild كلمات أغنية
- alphred locura - eleven twelve كلمات أغنية
- smerimes (prod.lewar) - luna كلمات أغنية
- stain the canvas - unknown كلمات أغنية
- riri (japan) - promised road كلمات أغنية