arijit singh - fitoor كلمات الأغنية
[intro]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं
तू धुँध है खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
[pre_chorus]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं, तू धुँध है खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं, बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[verse]
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
[pre_chorus]
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं. बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[outro]
पा सा रे नि सा, सा रे गा रे
सा रे गा मा रे नि सा रे सा
كلمات أغنية عشوائية
- dennis brown - how can i leave you كلمات الأغنية
- rem - march song (king of birds) كلمات الأغنية
- ektomorf - i'm in hate كلمات الأغنية
- big brother the holding company - easy once you know how كلمات الأغنية
- jesse y joy - esto es lo ke soy كلمات الأغنية
- warp 11 - it's dead jim كلمات الأغنية
- keenhouse - revolution كلمات الأغنية
- i the mighty - ivy كلمات الأغنية
- warp 11 - kirk gets laid again كلمات الأغنية
- i the mighty - failures كلمات الأغنية