
arijit singh - bhool jaa lyrics
[verse 1]
दूर चल कहीं इस जहाँ से दिल
टूट जाएगा यहाँ काँच सा
वक़्त ना गँवा, ना किसी से मिल
कौन तोड़ दे तुझे क्या पता
[pre_chorus]
ना बचा यहाँ पे कुछ तेरे लिए
चल आए दिल रुका है तू किस लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
[instrumental_break]
[verse 2]
कुछ ना हुआ हासिल हर मोड़ पे मुश्किल
नाराज़ राहें हैं, धुंधली सी है मंज़िल
क्या वक़्त है आया, एक पल में सब खोया
छिप के अकेले में बड़ी देर तक रोया
[pre_chorus]
आएगी नयी सुबह तेरे लिए
कुछ अलग लिख है दिल तेरे लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
[instrumental_break]
[verse 3]
कल तक तो खुशियाँ थी, कुछ यार भी संग थे
वो सब ना जाने क्यूँ अब दूर है हम से
उठ के चले आए है आज महफ़िल से
मशहूर थे कल तक अपने जहाँ किस्से
[pre_chorus]
ऱोनकें फिर आएगी तेरे लिए
कुछ अलग लिखा है दिल तेरे लिए
[chorus]
वो जो तेरा ख़्वाब था कभी
वो जो तेरा प्यार था कभी
वो जो तेरे साथ था कभी
भूल जा
वो जो तेरा होके ना रहा
वो जो तेरी आँख से बहा
वो जो तूने हँसके था सहा
भूल जा, भूल जा
Random Lyrics
- force majeure - i hear voices lyrics
- kleenex girl wonder - proof lyrics
- christian lalama - river lyrics
- paran - up all night lyrics
- jake howden - lonely lyrics
- tālā - bedtime lyrics
- rob sky - take me back lyrics
- arnaldo antunes - as árvores lyrics
- black mamba 28 - 2028 freestyle lyrics
- roger whittaker - i don't believe in it anymore lyrics