kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh, sonu nigam & salil chowdhury - tu zinda hai (from "padatik") كلمات الأغنية

Loading...

[arijit singh, sonu nigam & salil choudhary “tu zinda hai (from “padatik”) के बोल]

[chorus: sonu nigam]
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[verse 1: sonu nigam, arijit singh]
यह ग़म के और चार दिन, सितम के और चार दिन
यह दिन भी जाएँगे गुज़र, गुज़र गए हज़ार दिन
यह ग़म के और चार दिन, सितम के और चार दिन
यह दिन भी जाएँगे गुज़र, गुज़र गए हज़ार दिन

[pre_chorus: arijit singh]
कभी तो होगी इस चमन पे भी बहार की नज़र
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[chorus: arijit singh & sonu nigam]
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[verse 2: arijit singh, sonu nigam ]
सुबह और शाम के रंगे हुए गगन को चूम कर
तू सुन, ज़मीन गा रही है कब से झूम_झूम कर
सुबह और शाम के रंगे हुए गगन को चूम कर
तू सुन, ज़मीन गा रही है कब से झूम_झूम कर
[pre_chorus: arijit singh & sonu nigam]
तू आ मेरा सिंगार कर, तू आ मुझे हसीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[chorus: arijit singh & sonu nigam]
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[verse 3: sonu nigam, arijit singh]
हज़ार भेस धर के आई मौत तेरे द्वार पर
मगर तुझे ना छल सकी, चली गई वो हार कर
हज़ार भेस धर के आई मौत तेरे द्वार पर
मगर तुझे ना छल सकी, चली गई वो हार कर

[pre_chorus: arijit singh & sonu nigam]
नई सुबह के संग सदा तुझे मिली नई उमर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[chorus: arijit singh & sonu nigam]
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है
[verse 4: sonu nigam, arijit singh, arijit singh & sonu nigam]
बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के दाग़ यह
ना दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इंक़लाब यह
बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के दाग़ यह
ना दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इंक़लाब यह

[pre_chorus: arijit singh & sonu nigam]
गिरेंगे जुल्म के महल, बनेंगे फिर नवीन घर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

[chorus: arijit singh & sonu nigam]
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है
तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यक़ीन कर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर
तू ज़िंदा है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...