
arijit singh & rupali moghe - atak gaya (arijit singh) lyrics
जब चलते_चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े rule सभी
और खुल के कर ले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली_उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
كلمات أغنية عشوائية
- unprocessed - covenant lyrics
- collide - holding back lyrics
- lady o'shoon - unfair lyrics
- maitre gims - tout donner lyrics
- river graduate and the idealistic confessions - summerslump lyrics
- parade of lights - tangled up lyrics
- fernando carrillo - written in fire lyrics
- choclock - italianissimo, pt. 2 lyrics
- verge - all said & done lyrics
- tizmo - unrelated (prod. john savage) lyrics