arijit singh feat. utkarsh sharma & ishita chauhan - tera fitoor (from "genius") كلمات الأغنية
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तू जो मेरे संग चलने लगे तो मेरी राहें धड़कने लगे
देखूँ जो ना एक पल मैं तुम्हें तो मेरी बाँहें तड़पने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
हाथों से लकीरें यही कहती हैं
कि ज़िंदगी जो है मेरी, तुझी में अब रहती है
लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़ाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ?
एक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
साँसों के किनारे बड़े तनहा थे
तू आ के इन्हें छू ले
बस यही तो मेरे अरमाँ थे
सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है?
बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई
तुझसे ही खुदको मैं जानूँ
रातें नहीं कटती; बेचैन से होके
दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
كلمات أغنية عشوائية
- kemal malovčić - zbog nje ja sam... كلمات الأغنية
- andromida & johari - the girls كلمات الأغنية
- gupa - about you كلمات الأغنية
- garlen lo - lover's lover كلمات الأغنية
- hardued - holodno كلمات الأغنية
- porretas - volverán كلمات الأغنية
- promonant - where do i go? كلمات الأغنية
- rick cee - halima كلمات الأغنية
- telenova - power كلمات الأغنية
- redo (tur) - egomanyak كلمات الأغنية