kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh feat. shilpa rao - kalank (bonus track) كلمات أغنية

Loading...

छुपा भी ना सकेंगे
बता भी ना सकेंगे
हुए हैं यूँ तेरे प्यार में पागल पिया

जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
के अब ना किसी और से लागे जिया

हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

ठोकर पे दुनिया है, घर बार है
दिल में जो दिलबर का दरबार है
सजदे में बैठे हैं जितनी दफ़ा
वो मेरे मन्नत में हर बार है

उसी का अब ले रहे हैं
नाम हम तो साँसों की जगह
क्यूँ जाने एक दिन भी लागे
हमको बारा मासों की तरह
जो अपना है सारा, सजनिया पे वारा
ना था मेरे किसी और का आँचल पिया

हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
तू जूगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा

हो पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...