
arijit singh feat. amaal mallik - gazab ka hain yeh din كلمات أغنية
चल पड़े हैं हम ऐसी राह पे
बेफ़िकर हुए के अब जाना कहाँ
लापता हुए सारे रास्ते
ढूँढेगा हमें ये ज़माना कहाँ?
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
पानी हूँ पानी मैं, हाँ, बहने दो मुझे
जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे
दुनिया की बंदिशों से मेरा नाता है कहाँ
रुकना-ठहरना मुझको आता है कहाँ
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
नीली है क्यूँ ज़मीं?
नीला है क्यूँ समा?
लगता है घास पर सोया आसमाँ
ये मस्तियाँ मेरी, मनमानियाँ मेरी
लो मिल गई मुझे, आज़ादियाँ मेरी
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
चल पड़े हैं हम ऐसी राह पे
बेफ़िकर हुए के अब जाना कहाँ
लापता हुए सारे रास्ते
ढूँढेगा हमें ये ज़माना कहाँ?
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
كلمات أغنية عشوائية
- tha joker (us) - we do it for fun part 5 كلمات أغنية
- zyed - crack كلمات أغنية
- jewelynn - solo dolo كلمات أغنية
- jose merce - al alba كلمات أغنية
- norlie & kkv - nej كلمات أغنية
- brian fresco - shooter كلمات أغنية
- hans theessink - living with the blues كلمات أغنية
- bya - my pain كلمات أغنية
- mr. vegas - hot wuk (edit) كلمات أغنية
- sfdk - pánico كلمات أغنية