
anurag saikia, varun jain, kausar munir & romy - ghar كلمات أغنية
[varun jain & romy “ghar” के बोल]
[verse 1: varun jain]
ऐ ख़ुदा तू ही बता अब किसको बतलाऊँ
खो गया मेरा पता, अब मैं कहाँ जाऊँ
तेरी नगरी, तेरी डगरी, तेरे ही पैयाँ
जो तू रस्ता ना दिखाए, मैं कहाँ जाऊँ
[pre_chorus: romy]
घर का दरवाज़ा बुलाए मुझे सुबहोशाम
घर की दीवारें पुकारें देखो मेरा नाम
[chorus: varun jain]
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
तेरी चौखट, तेरी छत और तेरी ही छैयाँ
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
बस मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
[verse 2: varun jain]
जो किसी के ना रहे, वो किसे अपना कहे
यादों में किसकी वो हँसता रहे
जो कहीं का ना रहे, वो कहाँ थक कर रुके
बाहों में किसकी वो रोता रहे
[pre_chorus: romy]
हाँ, तेरा अंबर, तेरा सागर, तेरी है दुनिया
दे दे मुझको बस तू मेरे गाँव की गलियाँ
[chorus: varun jain & romy]
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
बस मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
तेरी चौखट, तेरी छत और तेरी ही छैयाँ
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
كلمات أغنية عشوائية
- joroll - small town love كلمات أغنية
- dqfrmdao & muwop - strech gang* كلمات أغنية
- mc tree g - like u used 2 كلمات أغنية
- dylanvo - next time_ كلمات أغنية
- icyboyrico - fat bitch كلمات أغنية
- cloudwrld - all in you remix كلمات أغنية
- kieru01 - selfdestruct (cover) كلمات أغنية
- cary swinney - martha, our son's insane كلمات أغنية
- valuevinnie - heavy hitter كلمات أغنية
- franklin mcniel - discoball كلمات أغنية