kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

anurag saikia, papon & puneet sharma - hua na كلمات أغنية

Loading...

[papon “hua na” के बोल]

[verse 1]
आँखों में जो घिरे हैं वो आँसू तेरे छलके हैं
बिखरे हैं जो सीने में वो टुकड़े तेरे दिल के हैं
रंग हम ही तो तेरे थे, संग हम ही तो तेरे थे
तेरे ही माटी तुझसे पूछे क्यूँ आए, बता दे

[chorus]
हुआ ना, हुआ ना
ऐ वतन, तू क्यूँ हमारा हुआ ना
हुआ ना, हुआ ना
ऐ वतन, तू क्यूँ हमारा हुआ ना

[instrumental break]

[verse 2]
ज़मीँ तेरी सींची, तेरे सजदे भी किए
नींदें अपनी खोई, तेरे सपने भी जिये
जितने भी फ़र्ज़ हैं, हमने निभाए हैं
तेरे ही गीत गुनगुनाए हैं

[pre_chorus]
हम तो आधे_अधूरे नहीं
तूने किए जो वादे सभी
कैसे भूला तू, बता दे
[chorus]
हुआ ना, हुआ ना
ऐ वतन, तू क्यूँ हमारा हुआ ना
हुआ ना, हुआ ना
ऐ वतन, तू क्यूँ हमारा ही हुआ ना

[instrumental outro]

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...