kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

anuradha paudwal - dhumtara كلمات أغنية

Loading...

बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे आगे पीछे
आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारों में प्यार तुम्हारा
तेरे पीछे पीछे दौड़ी दौड़ी चली
आयी जब जब तूने पुकारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा

अरे दे दे मुझे
दे दे ज़रा दे दे
कोई प्यार की निशानी दे दे
ले ले हए ले ले ज़रा ले ले
अरमान भरा दिल ले ले
झटका लगा तेरी कमरिया का
ो भूल गया रास्ता बज़रिया का
दिल लुभाके चलि मुझे तड़पके चली
कर के ये कैसा इशारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
धड़के जिया धड़के शोला भड़क
तूने जब से अपना बनाया
बहके रह रह के दिल बहके
कैसा जाम नशे का पिलाया
गिर गिर जाऊ मैं तो रहो मैं
थाम ले तू पिया अपनी बाहों में
ो सोने पिया तूने पिया भर
दिया अंग अंग में अंगारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे तेरे आगे पीछे
तेरे आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...