anuradha paudwal & kedarnath bhattacharya - adayein bhi hai/अदाएं भी है كلمات الأغنية
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
शराफत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
न पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलाबों में तू है
वो सहमी नज़र
वो कमसिन उमर
चाहत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
साँसों की बहती लहर रूक गयी
मुझे शर्म आई नज़र झुक गई
के हम उनके कितने क़रीब आ गए
ये सोच के हम तो घबरा गए
वो बांकपन
वो दीवानगी
इनायत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
तेरे लिए सब भूलाने चला
ख़ुशबू कोई उसके बातों में है
हर फैसला उसके हाथों में है
वो महका बदन
वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में।
كلمات أغنية عشوائية
- elephant parade - thirteen things كلمات الأغنية
- electric litany - minute كلمات الأغنية
- emitt rhodes - fresh as a daisy كلمات الأغنية
- empire shall fall - the kingdom كلمات الأغنية
- embreach - shadow's song كلمات الأغنية
- emma - give a little love back to the world كلمات الأغنية
- emily smith - the mermaid of galloway كلمات الأغنية
- elizabeth the catapult - perfectly perfect كلمات الأغنية
- rod kim - in between كلمات الأغنية
- elnordia - nocturnal fears كلمات الأغنية