kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

anuradha paudwal & kedarnath bhattacharya - adayein bhi hai/अदाएं भी है كلمات أغنية

Loading...

अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
शराफत भी है
मेरे मेहबूब में

वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में

अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में

वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में

न पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलाबों में तू है

वो सहमी नज़र
वो कमसिन उमर
चाहत भी है
मेरे मेहबूब में

वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में

साँसों की बहती लहर रूक गयी
मुझे शर्म आई नज़र झुक गई
के हम उनके कितने क़रीब आ गए
ये सोच के हम तो घबरा गए

वो बांकपन
वो दीवानगी
इनायत भी है
मेरे मेहबूब में

वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में

मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
तेरे लिए सब भूलाने चला
ख़ुशबू कोई उसके बातों में है
हर फैसला उसके हाथों में है

वो महका बदन
वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में

वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में

अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में।

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...