kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

anmol sandhu - dhalti shaamein كلمات أغنية

Loading...

मेरे दिल के हर कोने में तुम हो
तो ही रहती है खुशी
मेरे ख्यालों के इस घर में तुम हो
तो कोई, कोई गम नही

तुम जो हो तो ये राहें
चलते चलते यूं मिल जाए
इश्क की धुन हम गुनगुनाए
साथ जो हो तो सवर जाए

ढलती शामें हम देखे
इन तारों से हो सवेरे
बांधे बाहों के घेरे
तुम सिरहाने जो मेरे

दूरी तो खटती है पर है ज़रूरी
ये ही लाती है करीब
तस्वीरों को तुम्हारी देखूं मैं यूं
हर दिन, देखूं हर घड़ी

इन आंखों में हम खो जाए
पलकों में पल ये पीरो जाए
काली ख़ाली रातें मुस्कुराए
एक दूजे के हम साए

ढलती शामें हम देखे
इन तारों से हो सवेरे
बांधे बाहों के घेरे
तुम सिरहाने जो मेरे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...