ankit tiwari - तू है की नहीं (tu hai ki nahi) كلمات الأغنية
(whistle)
[verse 1]
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों मैं तू है कि नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
[verse 2]
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आंख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[verse 3]
इन लबों पे जो हंसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आ के सांसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[outro]
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
كلمات أغنية عشوائية
- ricardo montaner - la pequena venezia كلمات الأغنية
- winston anthony - longtime كلمات الأغنية
- jay threats - be free (verse) كلمات الأغنية
- kool john - ahh shit gah damn! كلمات الأغنية
- crime mob - knuck if you buck - allbum version كلمات الأغنية
- mikelwj - rise above كلمات الأغنية
- calenraps - hollywood كلمات الأغنية
- vdl squad - flex كلمات الأغنية
- paola (gr) - δε σ' έχω ξεπεράσει (de s' eho kseperasei) كلمات الأغنية
- almighty (usa) - immaculate bosses كلمات الأغنية