
ankit tiwari - तू है की नहीं (tu hai ki nahi) كلمات أغنية
(whistle)
[verse 1]
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों मैं तू है कि नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
[verse 2]
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आंख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[verse 3]
इन लबों पे जो हंसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आ के सांसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[outro]
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
كلمات أغنية عشوائية
- sir woman - high praise كلمات أغنية
- igroman - я ютубер (i'm a youtuber) كلمات أغنية
- luh monk - don't even know كلمات أغنية
- turin brakes - horizon كلمات أغنية
- bams (fra) - dérèglement climatique كلمات أغنية
- loyalkidx - este recuerdo كلمات أغنية
- the klan (band) - melody maker كلمات أغنية
- catto - leite derramado كلمات أغنية
- garlicito - always in the morning كلمات أغنية
- ted the gummy bear & fred the gummy bear - brothers in candy coated dreams كلمات أغنية