
ankit tiwari - इश्क़ मुबारक (ishq mubarak) كلمات أغنية
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
तेरी बारिशें भीगाये मुझे तेरी
तेरी हवाएं बहाये मुझे
पांव तले मेरे ज़मीनें चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
ऐसा लगता है क्यूं
तेरी आँखें जैसे
आंखों में मेरी रह गयी
कभी पहले मैंने न सुनी जो
ऎसी बातें कह गयी
तू ही तू है जो हर तऱफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां
मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
जहां पहले पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक…
كلمات أغنية عشوائية
- izz - half the way كلمات أغنية
- cirrrcle - mental health كلمات أغنية
- junior kimbrough - all night long كلمات أغنية
- soda can - find that man كلمات أغنية
- myriam hernández - eres casi mío كلمات أغنية
- 365 muv - day one كلمات أغنية
- alex aiono - passionfruit & loyalty by drake & kendrick lamar ft. rihanna كلمات أغنية
- jarkko martikainen - myrsky كلمات أغنية
- lil yee - reality كلمات أغنية
- ram ram ssadhu - chennai كلمات أغنية