kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ankit tiwari feat. shashaa tirupati - sona sona sona كلمات أغنية

Loading...

मौसम जो तेरी आँखों के
बरसे हैं मेरी आँखों में

हो, तुम्हीं से मेरा होना
तुम्हीं से मेरा होना, होना, होना
ओ सोना, हाँ, ओ सोना

रोशन है तुमसे चाँद भी
रोशन है तुमसे रात भी
रोशन है तुमसे ज़िंदगी
रोशन है तुमसे हर गली

लगने लगे सपनों को पर
तेरा हुआ ऐसा असर
तेरे संग हो प्यारा सा घर
मैं बढ़ रही हूँ हर कदम_कदम
जैसे मंज़िल हो मेरी बाहों में

हो, तुम्हीं से मेरा होना
तुम्हीं से मेरा होना, होना, होना
ओ सोना, हाँ, ओ सोना

मिल के तुम्हें ऐसा लगा
शायद वही हमको मिला
जिसके लिए तड़पेंगे हम
ना सोएंगे अब रातों को हम

इश्क़ भी क्या ज़ंजीर है?
दिल पे जो लागा तीर है
मीठी सी ईक पीढ़ है

मौसम जो तेरी आँखों के
बरसे हैं मेरी आँखों में
हो, तुम्हीं से मेरा होना

तुम्हीं से मेरा होना, होना, होना
ओ सोना, हाँ, ओ सोना
ओ सोना, सोना_सोना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...