
anand bhaskar collective - kuch pal yahin كلمات أغنية
[anand bhaskar collective “kuch pal yahin” के बोल]
[verse 1]
कुछ पल यहीं रुकना मुझे
सब छोड़ कर छुपना मुझे
चाहे थोड़ी देर वक़्त के आगे
सब भूल कर झुकना पड़े
[pre_chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[verse 2]
अब भी हूँ मैं इंसां वही
जिसकी दास्तां है बन रही
धुँधली सही, ठहरी सही
हो जैसी भी डगर, है ये मेरा सफ़र
[pre_chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[post_chorus]
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
كلمات أغنية عشوائية
- drowsyy - без тебя (without you) كلمات أغنية
- данна (danna) (bgr) - такава (takava) كلمات أغنية
- stan kenton & jean turner - love walked in كلمات أغنية
- vacqi - do u still luv me? كلمات أغنية
- louie culture - ya hoo كلمات أغنية
- edelio gonzález fernández - ronda de los carros كلمات أغنية
- تامر عاشور - le befaker - ليه بفكر - tamer ashour كلمات أغنية
- kollegah - kiss of death كلمات أغنية
- jeremiah ingalls - honor to the hills كلمات أغنية
- otm - any weapon formed against me كلمات أغنية