
amit kumar - bade achhe lagte hain (from "balika badhu") lyrics
Loading...
बड़े अच्छे लगते है
बड़े अच्छे लगते है क्या
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते है
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
ओ माझी रे जइयो पिया के देस
हम तुम कितने पास है
कितने दूर है चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को
झूठे लगते है ये सारे
हम तुम कितने पास है
कितने दूर है चाँद सितारे
सच पूछो तो मन
को झूठे लगते है ये सारे
मगर सच्चे लगते है ये
धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
तुम इन सबको छोडके
कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो
तुम याद बहुत आओगी
तुम इन सबको छोडके
कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो
तुम याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे लगते है
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते है
كلمات أغنية عشوائية
- feat darius rucker colt ford - way too early (feat. darius rucker) - colt ford lyrics
- frankie laine - the girl in the wood lyrics
- paganizer - the rope tightens lyrics
- busta rhymes - chill lyrics
- game - lyrical homicide lyrics
- gadjits - we were right lyrics
- sandy denny - never ending lyrics
- starboy nathan - do without my love lyrics
- nana mouskouri - mayday lyrics
- garou - sous le vent lyrics