
amit kumar - bade achhe lagte hain (from "balika badhu") lyrics
Loading...
बड़े अच्छे लगते है
बड़े अच्छे लगते है क्या
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते है
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
ओ माझी रे जइयो पिया के देस
हम तुम कितने पास है
कितने दूर है चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को
झूठे लगते है ये सारे
हम तुम कितने पास है
कितने दूर है चाँद सितारे
सच पूछो तो मन
को झूठे लगते है ये सारे
मगर सच्चे लगते है ये
धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
तुम इन सबको छोडके
कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो
तुम याद बहुत आओगी
तुम इन सबको छोडके
कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो
तुम याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे लगते है
ये धरती ये नदिया ये रैना
और और तुम
बड़े अच्छे लगते है
Random Lyrics
- tofu (green ice) - if u luv me lyrics
- sensey’ - diarabi lyrics
- fleezus - revolta lyrics
- gia - lirio de los valles lyrics
- mikarlo - lights on lyrics
- bzn - it happened 42 years ago lyrics
- j dugs - reckless lyrics
- volac feat. illusionize & andre longo - in a club lyrics
- ross copperman - ever been in love lyrics
- nicanor - ghost lyrics