amit bhadana - aatmvishwas كلمات الأغنية
छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में
मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हँसके सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
(है मुझे विश्वास)
पत्थर मेरी तरफ फैंके, उनसे रस्ते बनाए
trending number 1 video चाहे सस्ते बनाए
दिल में दुःखों के, कंधे पे ज़िम्मेदारी के पहाड़
फिर भी वीडियो मैंने हँसते_हँसते बनाए
एक अलग, अनोखा_सा अंदाज़ लेके आया
अपने जैसो के आगे मैं आवाज़ लेके आया
लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया
middle class में मैं class लेके आया
बात style की नहीं चेहरो पे smile की है
गले पे chain नहीं, कानों में बालियाँ नहीं
content ऐसा दिया जिसमें गालियाँ नहीं
ऐसे काम को मिलती यहाँ तालियाँ नहीं
फिर भी बिना रुके लगातार काम लेके आया
जिनपे करो तुम अमल ऐसी बात लेके आया
जिसका खुद का परिवार कभी पूरा ना हुआ
तुम्हारे परिवार को एक साथ लेके आया
छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में
मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हँसके सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
कुछ लोग ये भी कहते हैं कि अब
अमित पहले जैसी वीडियो नहीं बनाता
सुनो, एक ही बात दोहराकर
मैं अपना talent नहीं गवाता
इसे मेरी कमज़ोरी नहीं ताक़त समझना
पहले जैसी वीडियो बनाकर
आज भी 50 million ले लूँ
लेकिन मैं आप लोगों का फ़ायदा नहीं उठाता
मैं आज जो काम करता हूँ
वो कल का trend बनता है
नया दिन आ जाता है
जब भी सूरज निकलता है
तुम्हारा भाई ज़माने के साथ नहीं
वक्त से आगे चलता है
जज़बाद बड़े हैं
जो बताने हैं तुम्हें
लेकिन अभी तो कितने ही record हेैं
जो बनाने हैं मुझे
जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाँव दिए
उनको तो अभी दाव दिखाने हैं मुझे
जो ये सोचे अमित का वक्त हुआ खतम
उनको तो अभी वक़्त दिखाना है मुझे
अभी खोना है मुझे, काफी पाना है मुझे
जहाँ किसी ने ना सोचा वहाँ जाना है मुझे
तुम्हें लगा तुम जान गए मुझे?
असली भड़ाना से तो अभी मिलाना है मुझे
जनता का प्यार मिला है बेहिसाब
लेकिन ओर भी काफ़ी कमाना है मुझे
अपनी माँ और बाबू जी का नाम रोशन करके
इस दुनिया से जाना है मुझे
काश पापा जी आप साथ होते
छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में
मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हे क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हँसके सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े हैं
मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े हैं
कैसे मुझसे जलने वाले गिराएँगे मुझे
मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं
मेरे दोस्त जो साथ हर साँस खड़े हैं
पंकज, अविनाश और विकास खड़े हैं
कोई ज़्यादा ३_५ करने के mood में हो तो
वो हाथ में लेके बाँस खड़े हैं
एक शुक्रिया तुम्हारी भाभी का
जिसने बीना शर्त के साथ दिया
सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगों का
जिन्होंने गिरे हुए अमित को हाथ दिया
शुक्रिया उन meme पेज वालों का
जिन्होंने मुझपे लगतार बनाये meme
शुक्रिया हर एक आवाज़ का जो
मुझे देख के करती है scream
शुक्रिया मेरी मेहनती team का
शुक्रिया youtube का
शुक्रीया मेरी माँ का
जिसने मेरी आखों में डाले हैं ये dream
छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में
मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया
हँसके सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
मैं ना कहता मेरी video को
like, comment, share करो
और channel को subscribe करो
मैं केहता हूँ, like करना है
तो मेरे अच्छे काम को करो
comment करना है तो जब मैं आपसे मिलूं
तो गले लगाकर करो
share करना है तो मेरे विचारों को करो
और subscribe करना है तो सिर्फ youtube से नहीं
दिल में subscribe करो
(आप का अपना अमित भड़ाना)
كلمات أغنية عشوائية
- far from home - empty words كلمات الأغنية
- maz (france) - charbonner كلمات الأغنية
- rihanna - what now (guy scheiman club mix) كلمات الأغنية
- kira (jp) - black knight كلمات الأغنية
- project 86 - imaginary me كلمات الأغنية
- imaginary future - as long as i have you i'm home كلمات الأغنية
- leso leso - tf8 freestyle كلمات الأغنية
- dil - élu كلمات الأغنية
- etta james - don't take your love from me كلمات الأغنية
- afro kolektyw - nikt tego nie wiedział كلمات الأغنية