kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

amir sheakh - tera junoon كلمات الأغنية

Loading...

तेरा हो जाउ
ये जूनून है मुझमें

खूद को ही खो के
पाऊ खूद को तुझमें

तेरा हो ज़ाउ
ये जुनून है मुझमें

खूद को ही खो के
पाऊ खूद को तुझमें

पाउगा तुजको एक दिन
रह ना पाउगा मैं तुझबिन
तेरा ही हूँ मैं
तू कर ले यकीन
ना तोड़ू कोई वादा
चाहु हद से भी ज़्यादा
माना मैने तुझ को मेरा खुदा

तू ही मेरी गीत है
जो मैं पढ़ू
जो मैं लिखू
जिसको सुनू
तेरे बिन इक लम्हा मैं
ना रह सकूँ
ना जी सकूँ
ना कह सकूँ

हो जाए अगर फासलें
ना सह सकूँ
मैं ये दूरियाँ
माँगी मैने है रब से जो
तू ही मेरी हैं वो दुवा

पाऊगा तुजको एक दिन
रह ना पाऊगा मैं तुझबिन
तेरा ही हूँ मैं
तू कर ले यकीन

न तोड़ कोई वादा
चाहु हद से भी ज्यादा
माना मैंने तुझको मेरा खुदा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...