amaal mallik & armaan malik - chale aana (from "de de pyaar de") كلمات الأغنية
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
था कौन मेरा? एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिये मैं कुछ नहीं, लेकिन
मेरे लिये तू मेरा सब कुछ था
“नहीं जाना भुला कर के,” ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी, के तुम भी वक्त जैसे थे?
तुम्हारा था, रहेगा भी
करें क्या, दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे
अब से रहो तुम खुश, जहाँ भी हो
मेरा-तुम्हारा था भी क्या, वैसे?
भले दूरी रहे जितनी निगाहों से, निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में मिलूंगा तुमसे रोज़ाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
كلمات أغنية عشوائية
- maz univerze - over كلمات الأغنية
- lý bực (vnm) - xin em كلمات الأغنية
- better lovers - your misplaced self كلمات الأغنية
- lolnein - vampire state of mind كلمات الأغنية
- al.divino - nagasaki كلمات الأغنية
- epica - beyond the matrix (alternative version) كلمات الأغنية
- dreamcatcher weeping meadow - underground prison كلمات الأغنية
- michael abernathy - dr. hopper's magic poppers كلمات الأغنية
- jwu & dj lucas - dedication كلمات الأغنية
- yung zukoelka! - mad devil كلمات الأغنية