kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

altamash faridi feat. jonita gandhi - naznina كلمات أغنية

Loading...

जब तक तुझे ना देखूँ मैं नज़र से
ऐसा लगे ज़िंदगी है खो गयी हम से
एक लमहा दे तू अपनी उमर से

ऐसा लगे तू कहीं है जुड़ गयी हम से

तेरे बिना, नाज़नीना, मुस्कुराए ज़िंदगी ना
तेरे बिना, नाज़नीना, दिल भूला जैसे जीना
दूर जाना तू कभी ना, नहीं जीना तेरे बिना
नाज़नीना, नहीं जीना

लगे दिल ये कहीं ना, क्या करूँ मैं, नाज़नीना?
लगे कुछ भी सही ना तेरे बिना, नाज़नीना
मुझको भाए ज़िंदगी ना, आए खुद पे यकीं ना

तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना

कोई तो ऐसा हो भर ले जो मुझको बाहों में
वो जिससे मिलने के सपने हैं इन निगाहों में
अब जिया ना, जिया ना जाए तुझ बिन ज़रा
दिल माने ना क्यूँ जाने ना मेरा तुझको देखे बिना

तेरे बिना, नाज़नीना, मुस्कुराए ज़िंदगी ना
तेरे बिना, नाज़नीना, दिल भूला जैसे जीना
दूर जाना तू कभी ना, नहीं जीना तेरे बिना
नाज़नीना, नहीं जीना

लगे दिल ये कहीं ना, क्या करूँ मैं, नाज़नीना?
लगे कुछ भी सही ना तेरे बिना, नाज़नीना
मुझको भाए ज़िंदगी ना, आए खुद पे यकीं ना

तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...