kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

alka yagnik & vinod rathod - प्यार तू दिल तू - pyar tu dil tu كلمات أغنية

Loading...

प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना_मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू

प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना_मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू

तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तेरे बिना, दिलबर, आए मज़ा ना जीने में
शाम हो या सवेरे, तू है होंठों पे मेरे
तेरे बिन अब रहा ना जाए

नींद तू, ख़्वाब तू, चैन तू
जीना_मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू

जागी_जागी रहती हूँ, सोई_सोई रहती हूँ
हाँ, जागी_जागी रहती हूँ, सोई_सोई रहती हूँ
तेरे ख़यालों में खोई_खोई रहती हूँ
हाल दिल का सुनाऊँ, पास आ तो बताऊँ
कुछ कहूँ, कुछ कहा ना जाए
रूप तू, रंग तू, संग तू
जीना_मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू

ना किसी की चाहत थी, ना तो कोई सपना था
चारों तरफ़ तन्हाई थी, कोई भी ना अपना था
मेरा सपना सजाया, मुझे अपना बनाया
करूँ कैसे तेरा शुक्रिया?

प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना_मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...