kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

alka yagnik & sonu nigam - tumhi dekho naa كلمات أغنية

Loading...

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?

जागी_जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई_खोई ज़िंदगी

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी

बहके_बहके से मन, महके_महके से तन
उजली_उजली फ़िज़ाओं में हैं
आज हम हैं जहाँ, कितनी रंगीनियाँ
छलकी_छलकी निगाहों में हैं

नीली_नीली घटाओं से है छन रही
हल्की_हल्की रोशनी

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?

मैं तो अनजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
हो, सच ये इक़रार है, सच यही प्यार है
बाक़ी बंधन हैं सब झूठ के
मेरी साँसों में है घुल रही प्यार की
धीमी_धीमी रागिनी

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?

जागी_जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई_खोई ज़िंदगी

तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
ये दिन में हुई कैसे चाँदनी?

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...