kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

alka yagnik & sonu nigam - banke tera jogi كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर_बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी

[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर_बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी

[verse 1]
कहता है दीवाना, तेरा ही अफ़साना
तेरे बिन दुनिया में क्या खोना! क्या पाना!
आरज़ू है, दिल है, तू ही तू
तेरे संग बना हूँ मलंग, तो सब है दंग
हुई ये दुनिया मुझसे तंग, लाई है उमंग
एक तरंग, बाजे मृदंग, तो बदले ढंग
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी

[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर_बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[verse 2]
धरती के आँगन में, अम्बर के दामन में
सूरज की किरणों में, सागर की लहरों में
हर_कहीं, हर_सू है तू ही तू
सब लोग मनाएँ शोक, कहें, “ये जोग है मेरे मन का कोई रोग”
है ये प्रेम आग, तो बेलाग रात को जागता हूँ, मैं राग, फिरूँ मैं
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी

[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर_बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी

[outro]
बनके तेरा जोगी, हो, हई
बनके तेरा जोगी; तेरा जोगी, तेरा जोगी
बनके तेरा जोगी; हो, हई
बनके तेरा जोगी; जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
बनके तेरा जोगी; जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी

हो यार; जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
हो यार; जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
मेरे दिल में तेरा दरबार; जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
जोगी_जोगी, तेरा जोगी_जोगी
जोगी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...