kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

akull - baarish ke mausam كلمات أغنية

Loading...

[akull “baarish ke mausam” ft. shreya jain के बोल]

[intro: shreya jain]
ah_ah_ah, ah_ah, ah_ah_ah
ah_ah_ah, ah_ah_ah

[verse 1: akull]
ये रात है हसीन
अँधेरा भी रंगीन तेरे साथ मैं
नज़ारे बेहतरीन
जैसे घुली अफ़ीम बरसात में

[pre_chorus: akull]
जादू सा हुआ
तेरे आने से बहका, बहका ये समा
तूने जो छुआ
गर्जे हैं बादल और बरसे आसमाँ

[chorus: akull]
पास बुलाए, बुलाए हवाएँ ये हमें
आ, भीग जाएँ, हाँ, जाएँ बारिश के मौसम में
पास बुलाए, बुलाए हवाएँ ये हमें
आ, भीग जाएँ, हाँ, जाएँ बारिश के मौसम में

[verse 2: akull]
मिटाएँ, होंठों से दूरियों को हम मिटाएँ
बिताएँ, बाक़ी के पल जो बाहों में बिताएँ
बूँदों में नशा जो घुला है, वो अब चढ़ने लगा है
प्यास और बढ़ने लगी
आँखों में तेरी जो डूबा हूँ, डूबा ही रहना चाहूँ
मुझे और कोई तलब नहीं
[pre_chorus: akull]
जादू सा हुआ
तेरे आने से बहका, बहका ये समा
तूने जो छुआ
गर्जे हैं बादल और बरसे आसमाँ

[chorus: akull]
पास बुलाए, बुलाए हवाएँ ये हमें
आ, भीग जाएँ, हाँ, जाएँ बारिश के मौसम में
पास बुलाए, बुलाए हवाएँ ये हमें
आ, भीग जाएँ, हाँ, जाएँ बारिश के मौसम में

[post_chorus: shreya jain]
ओ_ओ_ओ_ओ, ओ_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओ, ओ_ओ_ओ
ओ_ओ_ओ_ओ

[bridge: shreya jain]
हो, रच_रच के सावन आज बरसे
दिल की ज़मीन भीगने को तरसे
होती रहें बरसातें तेरे मेरे इश्क़ की
कभी दूर ना जाना तू नज़र से

[outro: shreya jain]
ah_ah_ah, ah_ah, ah_ah_ah
ah_ah_ah, ah_ah_ah

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...