
akhil & dhvani bhanushali - duniyaa كلمات أغنية

बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
ना आए कभी दोनों में ज़रा भी फ़ांसले
बस इक तू हो इक मैं हूँ और कोई ना
है मेरा सब कुछ तेरा तू समझले
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
तुझसे मेरा ये जी नहीं भरता
कुछ भी नहीं असर अब करता
मेरी राह तुझी से, मेरी चाह तुझी से
मुझे बस यही रह जाना
लगी है तेरी आदतें मुझे जबसे
है तेरे बिन पल भी बरस लगते
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हंसदे
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
तुझसे मिली तो सीखा मैंने हंसना
आया मुझे सफ़र में ठहरना
मैं तो भूल गई दुनिया का पता
यारा जब से तुझे है जाना
है तू ही दिल जान है मेरी अब से
वे ज़िक्र तेरा ना जाए मेरे लब से
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हंसदे
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
प्यार दी राहवां उत्ते यार तू ले आया
मैंनू जीने दा मतलब आज समझ आया
पराया मैंनू करना न तू सोहणेया
चन्ना मैं तुर जाना
كلمات أغنية عشوائية
- spiderbait - buy me a pony كلمات أغنية
- spiderbait - black betty كلمات أغنية
- spiderbait - bessy's last journey كلمات أغنية
- spiderbait - a.d.d. كلمات أغنية
- one direction - she's the one كلمات أغنية
- joan armatrading - join the boys كلمات أغنية
- craigs brother - losing my religion كلمات أغنية
- spider murphy gang - sch-bum كلمات أغنية
- joan armatrading - laurel and the rose كلمات أغنية
- chicago - i believe كلمات أغنية