
akash kaushal - naam kaam كلمات أغنية
[akash kaushal “naam kaam” के बोल]
[verse 1]
आते_आते रास्तों में मिल गया मुझे
बातें छिड़ती, ख़्वाब मिलते, हँसते साथ में
एक दूजे को जो देखा, हम जो पास थे
देखते ही बन चुका था पल भी ख़ास ये
[pre_chorus]
ना जाने कैसी बातें उसने मुझसे हैं कहीं
ना जाने कैसी बातें उसकी मैंने भी सुनीं
कभी ना सोचा था मैं ऐसे खो ही जाऊँगा किसी में भी
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[post_chorus]
हो_ओ, हो_हो, हो_ओ, हो_हो
हो_ओ, हो, हो, हो, हो, हो_ओ
हो_ओ, हो_हो, हो_ओ, हो_हो
हो_ओ, हो, हो, हो
[verse 2]
दिल की बातें दिल में रहती, ना कही कहीं
सोचा मुझको क्या ही होगा प्यार अब कभी
फिर दे ही बैठा कुछ पलों में दिल भी मैं तभी
के जागा सो के सालों बाद आज ही कोई
[pre_chorus]
सफ़र हुआ ख़त्म, वो चल दी अपने रास्ते
हुआ ख़त्म नशा जो उसका आया होश में
अब ढूँढूँ कैसे उसको इस शहर में, ये तो सोचा ही नहीं
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[outro]
हो_ओ, हो_हो, हो_ओ, हो_हो
हो_ओ, हो, हो, हो, हो, हो_ओ
हो_ओ, हो_हो
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं (हो_ओ, हो_हो)
(हो_ओ, हो, हो, हो) क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
كلمات أغنية عشوائية
- luge - biscuit كلمات أغنية
- russell! - ready to go كلمات أغنية
- hammerfall - hero's return كلمات أغنية
- lalo mora - para ti mi amor كلمات أغنية
- to heaven earth is hell - mr. and mrs. void كلمات أغنية
- l'hexaler - la révolte des mots كلمات أغنية
- ben e. king - stand by me (lover stax mix) كلمات أغنية
- ricky skaggs - you can't do wrong and get by كلمات أغنية
- quest mcody - i'm gone كلمات أغنية
- keeana kee - shoot me up كلمات أغنية