kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

akanksha sethi - kya hi hai كلمات أغنية

Loading...

[akanksha sethi “kya hi hai” ft. rahul shah के बोल]

[verse 1]
रुक गया है कैसे समा
मै भी ठहरा_सा हूँ यहां
दुख नया है फिर से मिला
नहीं रहना मुझे अब यहां

[pre_chorus]
पल दो पल का रस्ता वो
आधा_सा सफ़र था जो
वहां मिला क्या ही है

[chorus]
कोशिशें ये फ़िज़ूल है सारी
जो भी कह लू मैं, जो भी कर लू मैं
कोशिशें ये फ़िज़ूल है सारी
जो भी कर लू मैं

[verse 2]
ले गया ग़म फिर से वहां
नहीं जाना था जहां

[pre_chorus]
आदत ये लगी है क्यों
मन में फसी रुतें है यूं
रिहा करे नहीं ना हो ये क़रीब
ये क्या ही है, ये क्या ही है, ये क्या ही है
ये क्या ही है, ये क्या ही है, क्या ही है
[chorus]
कोशिशें ये फ़िज़ूल है सारी
जो भी कह लू मैं, जो भी कर लू मैं
कोशिशें ये फ़िज़ूल है सारी
जो भी कह लू मैं, जो भी कर लू मैं
बंदिशे ना खुलेंगी हमारी
जो भी कर लू मैं, जो भी कर लू मैं
बंदिशे ना खुलेंगी हमारी
जो भी कर लू मैं

[outro]
रुक गया है कैसे समा
मै भी ठहरा_सा हूँ यहां

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...