kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

adnan sami - pal do pal (from "teri kasam") كلمات أغنية

Loading...

पल_दो_पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
पल_दो_पल ज़िंदगी रहना है साथ_साथ
चल रही आज साँसें, कल का किस को पता?

कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से

हो, कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से

ये अगर कह दिया, रूठ जाओगी क्या?
तुम भी कुछ तो कहो ना, कल का किस को पता?
पल_दो_पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?

कभी अपनों का कहना मानो
कभी सपनों का इशारा जानो
अब तो, मेरी जाँ, छुपाओ ना
कह दो है प्यार मुझ से

ये अगर कह दिया, चैन आ जाएगा
“प्यार है,” अब कहो ना, कल का किस को पता?
पल_दो_पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...