kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aditya rikhari - teri yaad كلمات أغنية

Loading...

[aditya rikhari “teri yaad” के बोल]

[intro]
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए

[verse 1]
रात_रात भर याद तेरी आती रही
दिलजला मैं पहले से, ये और जलाती रही
ढूँढने जो निकला कुछ सुकूँ ज़माने में
चाह कर भी साला दिल कहीं लगा ही नहीं
लगा ही नहीं एक पल घर से मय_ख़ाने में
घोल करके पी गया वो ख़त तेरे पुराने मैं
एक बात तो बताओ, जान, ठीक हो ना?
वक्त बहुत लग रहा है तुमको आने में

[pre_chorus]
आओ कि रातें अब ये काटी नहीं जाती
हारा सब तुझपे, मुझमें कुछ भी नहीं बाक़ी
अब तो ये आलम है, दिल क़ाबू में नहीं
रोकूँ कैसे ख़ुद को? कोई बताए

[chorus]
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए
[verse 2]
कल रास्ते में टकरा गए जो फेरोगे क्या नज़रें?
देख के हमको तुम हँस देना, अच्छा लगेगा हमें
थोड़ा सँवर लूँ, आँखों में भर लूँ, रख लूँ मैं तुझको वहीं
दुनिया ये गुम हो, बस मैं और तुम हों, रात की चादर तले
तेरा नाम मेरी साँसों में है आज भी
तेरा इलाज इस गिलास में है आज भी
जला चुके हो सब निशानियाँ मेरी, मगर
तेरा रुमाल मेरे पास में है आज भी

[pre_chorus]
आज भी आओ सीधा सीने से लगो
नाराज़गी भी हमको तुम सी नहीं आती
आओ कि रातें अब ये काटी नहीं जाती
देखूँ एक पल तुझको, चैन आए

[chorus]
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए
एक तो तेरा ग़म तड़पाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नहीं
उसपे तेरी याद रात, रात_भर आए

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...