kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

adarsh rao - kaari كلمات الأغنية

Loading...

कारी बदरिया

इन रातों की परछाई में

हो, नैनों की गहराई में
सारी बातें तेरे साथ हैं

मैं राहों में मुनासिब हूँ
दिन_रैनों में मैं शामिल हूँ
पर सारी बातें तेरे साथ हैं

लफ़्ज़ों को तू ही जाने (कारी बदरिया)
दिल को मेरे पहचाने
बाँहों में बाँहें डाले (कारी बदरिया)

कारी बदरिया छाए
कारी बदरिया (आए ना निंदिया)
कारी बदरिया छाए
कारी बदरिया (बातों की नदिया)
कारी बदरिया

बदरिया

मैं ख़्वाबों का सौदागर हूँ
तुम बादर तो मैं आबर हूँ
हो, तेरी साँसें मेरे पास हैं

ख़यालों से तुम वाक़िफ़ हो
सब छोड़ो ना, ग़म वापस दो
हो, मेरी रातें तेरे साथ हैं

लफ़्ज़ों पर तू ही आए (कारी बदरिया)
दिल को मेरे सुलझाए
बाँहों में बाँहें डाले (कारी बदरिया)

कारी बदरिया छाए
कारी बदरिया (आए ना निंदिया)
कारी बदरिया छाए
कारी बदरिया (बातों की नदिया)
कारी बदरिया

बदरिया

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...