kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

abhinav bhatt - bhole bam كلمات أغنية

Loading...

मान जा रे पापों का घड़ा है चरम पे
फल तुझे है चाहिए निर्भर है कर्म पर
स्वर्ग या नरक मिलन बाद तेरे मरण के
भांग पी के आजा तू भोले की शरण के
भोले का नाम ले बोल भोले हर हर
नाम ले शिव का आशीर्वाद तेरे सर पर
बहुत सी कठिनाइयां थी पहले मेरे जीवन में
कठिनाइयां हरने वाले बाबा के हूं दर पर
लालची यह दुनिया सारी हो रही बीमारी
इनको फर्क नहीं पड़ता यह है अत्याचारी
एक ही उद्देश्य है अब मेरे जीवन में
दर्शन दो भोले करके नंदी की सवारी
भांग धतूरा सेवन और कर शिव का स्मरण
धन्य होगा तेरे शरीर का हर गण
इस शरीर के दो भाग हैं जीवन और मरण
अन्य जनों को छोड़ खुद तो देख ले दर्पण
जब आएगा सावन और यह गूंजेगा गगन
जब चारों और बहरी होगी शीघ्र पवन
जब सारे देवता करें महादेव को नमन
तो शिव तांडव करके खोलें अपनी तीसरी नयन
त्रासदी का दृश्य देखेगा यह पूरा जग
कर्म करो घमंड नहीं समझते नहीं है सब
जितने भी पाप करो जन्म से मृत्यु तक
बात मेरी यह मान लो वह देख रहा है सब

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...