kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

abhijeet - tum saath do lyrics

Loading...

[chorus]
तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो

[verse 1]
सोई_सोई दिल की महफ़िल
खोई_खोई अपनी मंज़िल
मंज़िल की धुन में चल पड़े
मस्ती में हम निकल पड़े
मेरे संग चलो

[chorus]
हो, तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, हो, तुम साथ दो

[verse 2]
“यूँ ही मेरे साथ रहना”
मेरा है ये तुमसे कहना
अब ना करोगे दिल्लगी
तोड़ोगे ना ये दिल कभी
ये वादा तो करो
[chorus]
हो_हो, हो_हो, तुम साथ दो
तुम, हाँ, साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...