
abhijeet - chalne lagi hawayein (from "tere bina") كلمات أغنية
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िन्दगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लूँ सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लूँ सनम
इक पल भी ये दुरी दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से मेरा ही रहेगा
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, अब तो साहिल हमको बुलाए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जैसे इस दीवाने को रब मिल गया
हमको ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हमको, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझमें, दीवाना हो गया है
ये पागल, आवारा, बेगाना हो गया है
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, आओ हम दोनों मिल जाएँ
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
كلمات أغنية عشوائية
- youth // service - carry my name كلمات أغنية
- j magnus - passenger كلمات أغنية
- aidan salem - alien كلمات أغنية
- san_niko - jayz grouse كلمات أغنية
- b3lla, blkcube, emilyn - escape from la كلمات أغنية
- campbullet - свежее мясо (fresh meat) (intro) كلمات أغنية
- gino il pollo - gina كلمات أغنية
- louis janeski - dans la nuit كلمات أغنية
- san cisco - tell me when you leave tonight كلمات أغنية
- ikinä - turbounelmii كلمات أغنية