
abhijeet - chalne lagi hawayein كلمات أغنية
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िन्दगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लूँ सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लूँ सनम
इक पल भी ये दुरी दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से मेरा ही रहेगा
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, अब तो साहिल हमको बुलाए
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जैसे इस दीवाने को रब मिल गया
हमको ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हमको, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझमें, दीवाना हो गया है
ये पागल, आवारा, बेगाना हो गया है
हो, ओ_ओ_ओ, हो, ओ_ओ_ओ
चलने लगी है हवाएँ, आओ हम दोनों मिल जाएँ
पल_पल दिल मेरा तरसे, पल_पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
كلمات أغنية عشوائية
- tdnsp - high off love كلمات أغنية
- tmdistant - elevate كلمات أغنية
- grinta - i’m so كلمات أغنية
- let the bird fly - frosty كلمات أغنية
- standing egg - 99 كلمات أغنية
- john d the villin - high roller كلمات أغنية
- la municipàl - finisce qui كلمات أغنية
- the pirouettes - mets les voiles كلمات أغنية
- daya - bad girl كلمات أغنية
- smolasty - duchy remix كلمات أغنية