
abhijeet & alka yagnik - main agar samne كلمات أغنية
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
सताने के, मनाने के, ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझ करो, दिलबर, तुम्हें मेरी क़सम
यही मेरी है मज़बूरी, सही जाए न अब दूरी
मेरा क्या हाल है, कैसे बताऊँ मैं, सनम?
ज़मीं होगी, गगन होगा
तेरा_मेरी मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
मैं दुनिया से चला जाऊँ, कभी न लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम? बताओ, दिलरुबा।
मैं रब से छिन लाऊँगी, तुझे अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक, ये न होंगे हम जुदा।
ना अपनी ये क़सम टूटे
जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुमको मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
كلمات أغنية عشوائية
- paavoharju - sä olit كلمات أغنية
- gallo - best in one كلمات أغنية
- mak ray - a.d.t.c. كلمات أغنية
- alcione - só falta você كلمات أغنية
- noize from dust - kwadrat كلمات أغنية
- xavier omär & sango - keeping me كلمات أغنية
- dalida - pilou pilou pilou hé كلمات أغنية
- ermac ft that kidd from the vaal - levitate كلمات أغنية
- red day - mr j كلمات أغنية
- iamj$mith - coming down كلمات أغنية