kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aanandi joshi, anu malik & shwetha bothra - kuch toh hai - female version كلمات أغنية

Loading...

[aanandi joshi “kuch toh hai _ female version” के बोल]

[intro]
hm_hm_mm_hm_hm
mm_hm_hm, mm_mm_mm_mm

[chorus]
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी

[instrumental break]

[verse 1]
जिस भी गली मैं जाऊँ
तेरी चौखट ही आऊँ
ये कैसा अपनापन है
खुदको ही मैं रोक ना पाऊँ
तू है राहत का कोना
तन्हा रातों की है सहर
जिसकी मुझको चाहत थी
तू है मेरा वो ही घर
तू है मेरा वो ही घर
[chorus]
तेरी नज़र, तेरी नज़र
तेरी नज़र, तेरी नज़र
तेरी नज़र से देखा तो फिर
मैं भी खुदको ख़ास लगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी

[instrumental break]

[verse 2]
कितने सारे मौसम यहाँ
क्यूँ तूने पतझड़ ही चुना
ख़ुशियों के इस शोर में
क्यूँ तूने मेरा ग़म ही सुना
तू है साँझ के दीपक जैसा
मैं हूँ अमावस जैसी रात
बस तेरी लौ में दिखता है
मुझको अपना कल और आज
मुझको अपना कल और आज

[chorus]
मेरी धड़कन, मेरी धड़कन
मेरी धड़कन, मेरी धड़कन
मेरी धड़कन की सरगम में
तेरी धड़कन भी साथ चले
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
तेरी नज़र, तेरी नज़र
तेरी नज़र, तेरी नज़र
मेरी धड़कन, मेरी धड़कन
मेरी धड़कन, मेरी धड़कन
[outro]
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...