
a.r. rahman - taare ginn lyrics
जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
(जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे )
रोको इसे जितना, मेहसूस हो ये उतना
दर्द जरा है, थोड़ा दावा से है
इसमें है जो तेरा वही डूबा है
ये वादा है या इरादा है?
कभी ये ज्यादा है, कभी ये आधा है
(जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है)
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
Random Lyrics
- big fox - saturday lyrics
- montez de durango - sube y baja lyrics
- donovan woods - what kind of love is that? lyrics
- dang! gvng - trap (freestyle) lyrics
- abba - money, money, money (live) lyrics
- chan's night out - soso (mais ou menos) lyrics
- dave east - penthouse lyrics
- dimaxgusev - cuore nero lyrics
- the meligrove band - our love will make the world go round lyrics
- elita 5 - dashuria eshte dicka tjeter lyrics