kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

a.r. rahman, faheem abdullah & irshad kamil - aawaara angaara كلمات أغنية

Loading...

[faheem abdullah “aawaara angaara” के बोल]

[verse 1]
तेरी कायनात, मेरे ख़ाली हाथ और तार_तार सपने
गए ज़ख़्म जाग, मेरे सीने आग, लगी साँस_साँस तपने
तेरी कायनात, मेरे ख़ाली हाथ और तार_तार सपने
दर्दों से चूर, ग़म का ग़ुरूर, कहूँ क्या मैं हाल अपने

[chorus]
आवारा, आवारा
आवारा, अंगारा
रातों में डूबा
अंबर का बंजारा
जाने टूटा क्यूँ
मैं शीशा, ना तारा

[post_chorus]
तेरी कायनात, मेरे ख़ाली हाथ और तार_तार सपने
गए ज़ख़्म जाग, मेरे सीने आग, लगी साँस_साँस तपने

[verse 2]
कोई उधारी है, सीने पे भारी है
पत्थर है या दिल है
मैं ही अकेला हूँ, मैं ही तो वेरा हूँ
ये कैसी महफ़िल है
रूठे सवेरें हैं, आधे ही मेरे हैं
आधे हैं ये तेरे
तू है निगाहें में, लावा है आहों में
पर सर्द शाम घेरे
[chorus]
आवारा, आवारा
आवारा, अंगारा
आँसू हैं मेरे
या पिघला है पारा
जाने टूटा क्यूँ
मैं शीशा, ना तारा

[instrumental break]

[verse 3]
मेरे इम्तिहान तू जो ले रहा है
अब ना रियायतें कर
मैंने इश्क़ सिखा, मैंने प्यार सिखा
तू चाहे नफ़रतें कर
मैंने दिल दिया है, मैंने दर्द लिया है
तू सौदा ही मान ले पर
मेरे इम्तिहान तू जो ले रहा है
अब ना रियायतें कर

[chorus]
आवारा, आवारा
आवारा, अंगारा (अंगारा)
रातों में डूबा
अंबर का बंजारा
जाने टूटा क्यूँ
मैं शीशा, ना तारा
[outro]
मेरे इम्तिहान तू जो ले रहा है
अब ना रियायतें कर
मैंने इश्क़ सिखा, मैंने प्यार सिखा
तू चाहे नफ़रतें कर

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...