kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

21 - chor gaya كلمات الأغنية

Loading...

दिल में दिया जो चला कर चले
उनको सदा हम भुला ना सके
क्या हो गई हमसे ख़ता?

या थे तुम हमसे खफ़ा?

छोड़ गया, छोड़ गया
छोड़ गया, छोड़ गया
छोड़ गया, छोड़ गया
छोड़ गया, छोड़ गया

याद आता तो है मेरा बिछड़ा वो यार
हो गया जो हमसे ज़ुदा
ना जीने का मकसद रहा
ये कैसे और क्यूं हो गया?

छोड़ गया, छोड़ गया
ऐ बेवफ़ा छोड़ गया
छोड़ गया, छोड़ गया
छोड़ गया, छोड़ गया

छोड़ गया वे यादें हज़ार
दे गया हमें आँसू हज़ार
ज़िंदगी अधूरी लगे
जां भी ना पूरी लगे

तू ही था दिल का जहां
चाहतों का आसमां
अपनो से ये कैसा ग़िला!
छोड़ गया, छोड़ गया

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...